फैजाबाद। चन्द्रा गौतम को अखिल शौर्य अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिल्ली गांधी आर्ट गैलरी में हुए अवार्ड शो में देश की जाना मानी हस्तियांें ने शिरकत की। चन्द्रा गौतम को डिफरेंटली एबेल आर्टिस्ट एण्ड माडल लखनऊ यूपी प्रमोटिंग इंडियन कल्चर के क्षेत्र में यह अवार्ड प्राप्त हुआ है। चन्द्रा को इसके पूर्व भी कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें यह अवार्ड महेन्द्र लूथरा के सानिध्य में अखिल भारतीय शौर्य अवार्ड से सम्मानित किया गया।
चन्द्रा गौतम शौर्य अवार्ड से सम्मानित
4
previous post