अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बसवार खुर्द स्थित खेत मे रखे सरपत को उठाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि बसवार खुर्द गांव के खेत में जहां सरपत रखा हुआ था को लेकर दो पक्षों में न्यायालय में भूमि विवाद का मुकदमा चल रहा है। एक पक्ष के लोग जब खेत में रखा सरपत उठाने लगे तो दूसरे पक्ष ने आपत्ति की और मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट में पहले पक्ष के 45 वर्षीय कुलदीप, 42 वर्षीय धर्मचन्द्र पुत्रगण जगरूप, 26 वर्षीय भूपेन्द्र कुमार पुत्र कुलदीप और 32 वर्षीय प्रदीप पुत्र रामजियावन निवासीगण हरीरामपुर बसवार खुर्द से सरपत उठाने लगे तो दूसरे पक्ष के 60 वर्षीय रामजी व 45 वर्षीय रामलखन पुत्रगण राधेश्याम निवासी बसवार खुर्द ने आपत्ति की इसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गयी। सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हैं।
28
previous post