मिल्कीपुर। पुराने मुकदमे व जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों ने आपस में मारपीट की।
प्राप्त समाचार के अनुसार कुमारगंज थाना अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र के पूरे लाल खाँ गांव निवासी ब्रह्म दत्त पाठक पुत्र मातादीन पाठक व विपक्षी संजीव कुमार पाठक पुत्र नेवाज पाठक सहित दोनों पक्षों से पांच लोगों का पुलिस ने शांतिभंग व संज्ञेय अपराध में चालान करते हुए सीआरपीसी न्यायालय भेजा।
जमीनी विवाद के मामले में दो पक्षों ने की मारपीट
28