गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने एक अभियान के तहत इलाके से दो बाइक चोरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चोरी की बाइक भी बरामद किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मु0अ0स0180/2021धारा41,411,413के तहत केस दर्जकर जेल भेज दिया।
एसएचओ विद्याशंकर शुक्ल के मुताबिक़ शुक्रवार की सुबह उच्चाधिकारियो के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसआई संतोषकुमार सिंह,एसआई अर्जुन यादव सिपाही राजेश यादव,अविनाश मिश्रा,रवि पांडे व कादिर अंसारी की टीम इलाके में एक अभियान चला रहे थे। अभियान के दौरान दो लोगो को बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मांगने पर बाइक सम्बन्धित कोई कागजात नही मिला।
कड़ी पूंछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की बात कबूलते हुए उसे बेचने के लिए ले जाने की बात भी कबूली। आरोपियों की पहचान मंजीतकुमार पुत्र रामफूल निवासी बनघुसरा सरैया कोतवाली गोसाईगंज व राजेश राजभर पुत्र महंगू राजभर निवासी महमदपुर थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई।एसएचओ ने बताया कि राजेश राजभर के खिलाफ कोतवाली में और भी केस पहले से दर्ज है। पुलिस को आरोपियों की काफी दिनों से तलाश थी।