-दो घायलों का जिला चिकित्सालय व एक का मेडिकल कालेज दर्शन नगर में चल रहा इलाज
मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के कलुआमऊ बाजार से अमरगंज बाजार के बीच रविवार देर शाम हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों का जिला चिकित्सालय तथा एक का मेडिकल कालेज दर्शन नगर में इलाज चल रहा है। जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोठवारा गांव निवासी अभिषेक पुत्र सीताराम उम्र 20 वर्ष, मंझनपुर के पूरे कल्पी गांव निवासी शिव कुमार पुत्र बाबूलाल व विनय पुत्र सालिकराम स्कूटी से मिल्कीपुर से अमरगंज बाजार की तरफ आ रहे थे कलुआ मऊ बाजार के पास सामने की ओर से आ रही तेजराज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कूटी सवार युवक सड़क से काफी दूर जा गिरे। जिससे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई और शिवकुमार व विनय गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं टक्कर मारने वाली पिकअप मौके से फरार हो गई।
दूसरी घटना अमरगंज बाजार के नहरिया तिराहे पर हुई। जहां रामपुर गौहनिया गांव निवासी वृद्ध महाराजदीन 60 वर्ष अपनी मोपेड से बाजार से वापस घर जा रहे थे, तिराहे पर जैसे ही वह मिल्कीपुर अमानीगंज रोड से दाहिनी ओर रामपुर गौहनिया रोड़ की तरफ घूमें एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की सहायता से जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में ले लिया।
तीसरी घटना रात लगभग 10ः00 बजे कुर्मी का पुरवा तिराहे पर हुई जहां बाइक सवार एक युवक अचानक ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान खंडासा थाना क्षेत्र के गड़ौली गांव निवासी रामगोपाल पुत्र किशोरी लाल उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई। रामगोपाल का मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में इलाज चल रहा है। स्थिति गंभीर बनी हुई है।