मवेशी सौदागरों को ले जा रही डीसीएम को डाला ने मारी टक्कर
फैजाबाद। मवेशी सौदागरों को ले जा रही डीसीएम को एनएच-28 विक्रमजोत टोल प्लाजा के पास डाला वाहन ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना में जहां दो व्यापारियों की मौत हो गयी वहीं 25 लोग घायल हो गये जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
मवेशी सौदागर जनपद हरदोई से डीसीएम पर बैठकर पशु हाट गोरखपुर जा रहे थे अभी वह एनएच 28 विक्रमजोत टोला प्लाजा के पास पहुंचे ही थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे डाला वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद पीएचसी विक्रमतोज में घायलों को ले जाया गया जहां से उन्हें 108 एम्बूलेंस से जिला चिकित्सालय फैजाबाद भेज दिया गया। जिला चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सक ने जांच के उपरान्त 65 वर्षीय रघुनाथ पुत्र स्व. दिलीप निवासी दहिगवां थाना सुरसा जनपद हरदोई व 30 वर्षीय केशव पुत्र नेतराम निवासी हरपालपुर जनपद हरदोई को मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
घायलांे में 55 वर्षीय फतेश सिंह पुत्र मुन्ना लाल निवासी परसूपुरवा हरदोई, 63 वर्षीय राजपाल निवासी हरपालपुर हरदोई, 17 वर्षीय रोहित पुत्र हरिशंकर निवाीस हरिवंशपुर हरदोई, 38 वर्षीय विद्याराम पुत्र मेवाराम निवासी मुद्दीपुर जनपद फरूखाबाद, 45 वर्षीय अवधेश पुत्र खुशीराम निवासी कुशमापुर जनपद फरूखाबाद, 35 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र सूरज बक्श निवासी दधौना हरदोई, 24 वर्षीय अनिल कुमार निवासी फतेहपुर हरदोई, 45 वर्षीय जयवीर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी हरपालपुर हरदोई, 35 वर्षीय धर्मवीर पुत्र राजपाल निवासी रतन कुबेरपुर हरदोई, 35 वर्षीय पिंटू पुत्र परवारी निवासी परशुपुरवा हरदोई, 56 वर्षीय वेदराम पुत्र मेघराम निवासी हरपालपुर हरदोई, 38 वर्षीय विद्याराम पुत्र मेवाराम निवासी मोहपीपुर फरूखाबाद, 38 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र हाकिम सिंह निवासी सुधौली हरदोई, 30 वर्षीय सुधीर, 24 वर्षीय अनिल कुमार, 30 वर्षीय देशराज, विनोद, 40 वर्षीय पवन, 35 वर्षीय छविराम, 45 वर्षीय समसुद्दीन, प्रिंस मौर्या, निवासीगण हरदोई, 45 वर्षीय जितेन्द्र कुमार पुत्र जगमोहन सिंह निवासी कुबेरपुर फरूखाबाद, 44 वर्षीय रामतीर्थ पुत्र राम सरन निवासी हरिपालपुर हरदोई, 35 वर्षीय शिव कुमार पुत्र बृजपाल सिंह निवासी कुबेरपुर फरूखाबाद व 30 वर्षीय सूरज बक्श पुत्र दिलीप निवासी ढेहगावां जनपद हरदोई का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। गम्भीर रूप से घायल एक व्यपारी को जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया है।