-डेढ़ दर्जन से अधिक घायलों का चल रहा जिला अस्पताल में इलाज
अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या मार्ग पर रौजागांव चीनी मिल के सामने पिकअप व इनोवा कार की भीषण टक्कर में दो की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना तुरन्त रुदौली कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रुदौली कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुचकर सभी गंभीर रूप से घायल मजदूरों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। जहा पर सीएचसी के डाक्टरों ने सभी घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया। दो की हालत गम्भीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
सीतापुर से पिकअप में सवार होकर सभी मजदूर जा रहे थे मिर्जापुर
पुलिस ने एक मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना मंगलवार को हुई। सीतापुर से पिकअप में सवार होकर सभी मजदूर मजदूरी के लिए मिर्जापुर के लिए जा रहे थे। सभी मजदूर सबसे पहले अयोध्या में दर्शन करने के बाद अपने कार्य के लिए मिर्जापुर जाते परन्तु पिकअप जैसे ही रुदौली कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या मार्ग पर स्थित रौजागांव चीनी मिल के निकट पहुंची ही थी तभी लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही एक तेज़ रफ़्तार इनोवा कार ने अचानक जोरदार टक्कर मार दी।
पिकअप के डाले पर बैठे थे, हादसे में सड़क पर गिरे
बताया जा रहा कि टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के डाले का गुल्ला टूट गया और डाला नीचे गिरकर खुल गया। डाले पर बैठे मजदूर नीचे गिर गए और राजमार्ग पर रगड़ते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। वही जब चींख पुकार की तेज आवाज सुनकर आस पास के दुकानदारों की आंख खुली तो वह लोग यह भीषण दुर्घटना देखकर दंग रह गए और घटनास्थल की ओर भागे और इस घटना की सूचना तत्काल रूदौली कोतवाली पुलिस को दी।
दो की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किया
घटना की सूचना मिलते ही रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह व भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी तत्काल अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुच गए और गंभीर रूप से घायल पिकप चालक तुलसीराम पुत्र रामपाल, नीरज (38) पुत्र लल्लू, पायल, अंकित पुत्र छेल बिहारी, अनूप पुत्र विनोद, रामू पुत्र पूरन, पूजा पुत्री जलूना, 40 वर्षीय बसन्त पुत्र पूरन, 10 वर्षीय करन पुत्र मनोहर, किरन(25) पत्नी बसन्त, 12 वर्षीय राज पुत्र जय पाल, रंगिनी (12) पुत्री जमुना, 4 वर्षीय अजीत पुत्र जमुना, मंजू (32) पत्नी नीरज, बसन्ती (40) पत्नी रामू, चन्द्ररानी (28), पत्नी छेला, मंजू देवी (30) पत्नी स्व किशन, 07 वर्षीय अमृत राज पुत्र जय पाल निवासी गण पुखरा थाना बिसवां जनपद सीतापुर, जगतपाल पुत्र सिधारी लाल निवासी रेहुवा थाना फूल विहन लखीमपुर, विवेक कुमार(27) पुत्र मंगू लाल, राम किशोर(45) पुत्र मंगू लाल, राम सागर (25)पुत्र करन, गंगा राम (25)पुत्र राम चन्दर निवासी गण सरैया माफी फरदहा लखीमपुर, 65 वर्षीय राघव दास निवासी जगन्नाथ मंदिर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने चार एम्बुलेंसों की सहायता से आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। जहा पर जमुना प्रसाद पुत्र राम किशन को सीएचसी डाक्टरों ने मृत्य घोषित कर दिया और सभी गंभीर रूप से घायलों को डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।जहां पर नीरज पुत्र लल्लू निवासी पुखरा थाना बिसवां जनपद सीतापुर की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और बाकी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।जहा पर कई की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। इस घटना से राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया था जिसे पुलिस ने दोनो वाहनों को राजमार्ग से किनारे कराकर आवागमन को शुचारु रूप से बहाल कराया।
इस सम्बन्ध में भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि इस घटना में एक की सीएचसी पर ही मौत हो गई थी। जिनके शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया हैं और सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं। जहा पर एक ओर घायल की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई हैं उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।