पुलिस मुठभेड़ में अपहरण के दो आरोपी गिरफ्तार, सिपाही भी घायल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। थाना हैदरगंज क्षेत्र स्थित कटौना गांव निवासी युवक के 5 दिन पूर्व अपहरण मामले में जनपद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।गोलीबारी में दोनों आरोपियों के साथ पूराकलंदर थाने के एक सिपाही को भी गोली लगी है। तीनों घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए भर्ती कराया है। तमंचा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। सोमवार को डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि हैदरगंज के कटौना गांव निवासी युवक आशीष वर्मा के अपहरण मामले को लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को आरोपियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिली। सूचना पर सोमवार की रात लगभग एक बजे पुलिस टीमों ने घेराबंदी की। मोटरसाइकिल सवार लोगों को पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मधुपुर स्थित पगला भारी पुलिया के पास घेरकर रोकने पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा के लिए पुलिस टीम की ओर से भी फायरिंग की गई। गोलीबारी में पूरा कलंदर थाने के सिपाही अनूप पांडेय और दोनों आरोपियों को गोली लगी। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ में पकड़े गए लोगों की पहचान नामजद आरोपी प्रधान संजय वर्मा के बेटे मोहित वर्मा और दूसरे आरोपी गांव के ही रवि वर्मा निवासी कटौना के रूप में हुई है। पुलिस को इनको 9 अक्टूबर को हैदरगंज थाने में दर्ज मारपीट और अपहरण के मामले में तलाश थी। पुलिस ने मौके से दो तमंचा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है।उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में शामिल टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाने की घोषणा की गई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें प्रयासरत है।

इसे भी पढ़े  हनुमान गढी से साधु संतों ने निकाली निशान यात्रा, शुरू हुई अवध की होली

गोमती में देखी गई थी अगवा युवक की लाश

-मंगलवार को जिला पुलिस की ओर से बताया गया कि 10 अक्टूबर शनिवार की रात पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के दियारा बाजार के खैरा गांव क्षेत्र में गोमती नदी में एक युवक का शव देखा गया था।जिसकी फोटो स्थानीय लोगों ने खींची थी। फोटो के माध्यम से शव की शिनाख्त हैदर गंज क्षेत्र से अगवा आशीष वर्मा के रूप में हुई है।पुलिस का कहना है कि प्रकरण में गोमती नदी में गोताखोरों तथा जाल डलवा कर शव की तलाश कराई गई लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। आशंका है कि शव बह कर सुल्तानपुर सीमा से होते हुए जौनपुर,गाजीपुर या बलिया जनपद में कहीं पहुंच गया होगा।अगर किसी को इस मामले में कोई जानकारी मिलती है तो वह अयोध्या पुलिस को सूचित कर सकता है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya