रूदौली । कोतवाली रूदौली की भेलसर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर फ्लाई ओवर ब्रिज पर ट्रेलर व ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर में ड्राइवर व् खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को भेलसर चौकी पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहाँ हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रिफर किया गया।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह लगभग 5ः30 बजे देवरिया से झाँसी गिट्टी लेने जा रहा ट्रेलर भेलसर फ्लाई ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित होकर गन्ने की ट्रेक्टर ट्राली से टकरा गया।जिससे ट्रेलर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेलर का ड्राइवर व् खलासी घायल ही गए।सूचना पर तत्काल चौकी इंचार्ज भेलसर विनोड सिंह,उपनिरिक्षक रणजीत सिंह व् अशोक पाठक तथा का0 जितेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर घायल ड्राइवर व् खलासी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया व् ट्रेलर को हटवाकर बाधित आवागमन को चालू कराया।उधर घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया।चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि ड्राइवर मंटू व् खलासी सत्यदेव सगे भाई हैं जो ग्राम प्रसियां भनौरी थाना खुखुन्दु ज़िला देवरिया के रहने वाले है वाहन स्वामी अशोक वर्मा को सूचना दे दी गयी है वाहन को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …