अयोध्या। नगर निगम अयोध्या के तिलक हाल में 200 कर्मचारियों को ठंड से बचाव के लिए महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त श्रीजयेंद्र कुमार के साथ जैकेट का वितरण किया। इस दौरान महापौर ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का इस सहयोग के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में 200 सफाई कर्मियों को जाकर उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान उपसभापति राजेश गौड़, पार्षद अनिल सिंह, चंदन सिंह, अभय श्रीवास्तव, संतोष सिंह, विनय जायसवाल, दीप कुमार, रमाशंकर निषाद, अपर नगर आयुक्त भारत भार्गव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल उपस्थित थे।