गैर संचारी रोग पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या दर्शंनगर के अचल प्रशिक्षण केंद्र में गैर संचारी रोग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इसमें नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेतिया, चक्रतीर्थ और जनोराकी 13 एएनएम् ने प्रतिभाग किया द्य प्रशिक्षण के माध्यम से हाइपरटेंशन, डाइबटीज, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिग के लिए प्रशिक्षित किया गया। एएनएम को एनसीडी एप्लीकेशन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ.सी.वी दिवेदी ने किया।
इस दौरान एएनएम को गैर संचारी रोगों के लाभार्थी की पहचान एवं चिन्हित कर ऑनलाइन फीडिंग के विषय में सिखाया गया द्य इसके लिए सभी एएनएम को पहले से ही टैबलेट प्रदान किया गया है । प्रशिक्षण के बाद संबन्धित एएनएम द्वारा आशाओ को पाँच दिवसीय आधार भूत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा द्य इसमे गैर संचारी रोग के साथ – साथ फैमिली फ़ोल्डर एवं सी बैक फार्म भरने की जानकारी दी जायेगी द्य आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण करके उक्त फार्म भरकर उनको उपलब्ध कराएंगी , उसके बाद एएनएम उक्त फार्म की इंट्री ऑनलाइन करते हुए 30 वर्ष के ऊपर के लोगों के तीन तरह के कैंसर (ओरल, सरवाईकल, ब्रेस्ट) हाइपरटेंशन एवं डायबिटीज़ की स्क्रीनिग करते हुए उनके फार्म को ऑनलाइन दर्ज करेंगी। इसके बाद संबन्धित लोगों का जरूरत के मुताबिक सीएचसी/पीएचसी, जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज के माध्यम से उक्त 5 बीमारियो का उपचार प्रारम्भ होगा, जिसका नियमित फालोंअप एएनएम के द्वारा किया जाएगा।
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक अमित कुमार ने बताया कि इस एप्लीकेशन की खासियत यह है कि यदि एएनएम टैबलेट मे किसी का विवरण दर्ज करती है तो वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक के पोर्टल पर ऑनलाइन दिखना प्रारम्भ हो जाएगा द्य साथ ही यदि कोई चिकित्सा अधिकारी किसी लाभार्थी का आकड़ा दर्ज करता है तो वह संबन्धित एएनएम के माध्यम से भी फालोअप किया जा सकता है। प्रशिक्षक डॉ.वी.के लाल,स्टाफ नर्स ऋतु श्रीवास्तव एवं बृजेश यादव प्रशिक्षण ड़ीसीपीएम अमित कुमार दिया द्यपर्यवेक्षण में सुशील कुमार शहरी स्वास्थ्य समन्वयक के सहयोग से कराया गया द्य और अंतिम दिवस 15 दिसम्बर को प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण अमित कुमार की उपस्थिति में किया गया

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya