-कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
मिल्कीपुर। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खेल मैदान मिल्कीपुर में दो दिवसीय जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य, विशिष्ट अतिथि खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव को कार्यक्रम में शामिल होना था यह सभी लोग कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।
इसलिए कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्ध पीठ हनुमत् निवास अयोध्या के पीठाधीश्वर मिथिलेशनंदनी शरण एवं पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने किया। पहले दिन प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच आनंद एकेडमी व हैरिंगटन गंज के बीच खेला गया जिसमें आनंद एकेडमी की टीम ने 34-12 के अंतर से मुकाबला जीता। प्रतियोगिता के क्वार्टर, सेमी व फाइनल मुकाबले दूसरे दिन सोमवार को खेले जाएंगे
मुख्य अतिथि मिथिलेशनंदनी शरण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में काफी प्रतिभाये मौजूद हैं।जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकती हैं। खेल में भविष्य को लेकर कई सम्भावनाएं है।खेल में उच्च कोटि का प्रदर्शन करके खिलाड़ी अपना कैरियर बना सकते है। भाजपा के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं में शारिरिक एवं मानसिक विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतियोगिता के आयोजन से लोगों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है।खेल से हमें अनुशासन व टीम भावना की शिक्षा प्राप्त होती है।
यह शिक्षा पूरे जीवन में हमारे लिये उपयोगी होती है। उन्होंने बताया कि जिले के हर ब्लॉक से तीन तीन टीमें आयेगीं। निर्णायक की भूमिका में सुरेश कुमार सिंह,जितेंद्र सिंह,बब्बन शुक्ला, नीतू गुप्ता, धीरज प्रसाद,आदि रहे। इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी,विधायक रुदौली रामचंद्र यादव,कमलेश यादव चंद्रभान पासवान, शांति पासी, सरवरे आलम सहित खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे।