सोहावल। रौनाही थाना की पुलिस को एक और सफलता मिली।चोरी के माल सहित दो चोर गिरफ्तार हुये।औपचारिक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर चोरों को जेल भेज दिया है। चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद पुलिस द्वारा लागातार अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन तथा थाना प्रभारी समशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में उप-निरीक्षक अमित कुमार व अश्वनी प्रताप सिंह कांस्टेबल अनूप सिंह चौकसी बरतने को लेकर संदिग्ध वस्तुओं व व्यक्तियों के खिलाफ कारवाही के लिए क्षेत्र भृमण पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि नवीगंज से सुचित्तागंज संजय सम्पर्क मार्ग पर दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। कहीं भागने की फिराक में है ।
सूचना पर पुलिस जीप उधर घूमी और पुलिस जीप को देखते ही दोनों संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। सिपाहियों ने उनको दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान अपना नाम जितेंद्र कुमार पुत्र कुन्नू व शिव पलटन पुत्र स्वर्गीय राम गुलाम निवासी उचितपुर थाना रौनाही का निवासी बताया। जमा तलासी के दौरान इनके कब्जे से दो अदद झुमका पीली धातु, 3अदद गगरा पीतल, 4 अदद लोटा पीतल, 2अदद कटोरी पीतल, 1अदद चमचा पीतल, 1अदद कलछुल पीतल, 1 अदद देशी तमंचा 12 बोर मय 1अदद जिंदा कारतूस 12 बोर और शिव पलट के पास से1अदद चाकू बरामद किया गया।कड़ाई से पूछताछ में इन दोनो ने उचितपुर गांव में हुई चोरी की घटना कबूल की है। पूछे जाने पर एस एस आई शमशाद अली ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है।