अयोध्या। जनपद की अयोध्या कोतवाली पुलिस ने स्मैक की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया है। बीकापुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्मैक बेचने मलेथू कनक रेलवे क्रासिंग पहुंचे
दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम पता सुरेश निषाद निवासी ग्राम पगलाभारी मुरावन टोला थाना पुराकलंदर और पंकज तिवारी निवासी दोस्तपुर थाना पुराकलंदर बताया। जामा तलाशी में इनके पास से 50-50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमा दर्ज करवा चालान किया गया है।
गिरोह बंद अधिनियम के तहत मकान, कार,बाइक,नकदी और भैंस जब्त
अयोध्या। अपराध और अपराधियों पर लगाम के अभियान के तहत जनपद पुलिस में गिरोह बंद अधिनियम के तहत सात लोगों की मकान,कार,बाइक और भैंस जब्त की है। जप्त की गई चल अचल संपत्ति की कुल कीमत 19 लाख 17 हजार 358 रुपये बताई गई है। बुधवार को पुलिस कार्यालय की ओर से बताया गया कि गिरोह बंद अधिनियम के प्रावधान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी संजय सिंह निवासी ईटगांव थाना इनायतनगर की सात लाख कीमत की सफारी कार यूपी-32 जेसी 0036, तारून थाना पुलिस ने महेश निषाद निवासी गयासपुर जिवबोध का पुरवा थाना तारून की भैंस व मकान कीमत नौ लाख 55 हजार रूपये व हैदरगंज थाना पुलिस ने राम चरित्र यादव निवासी रामपुर प्रताप थाना हैदरगंज के बैंक खाते में जमा धनराशि 2358.39 रूपये जब्त की है। वहीं महराजगंज थाना पुलिस ने मुन्ना यादव निवासी दलपतपुर थाना महराजगंज की 48 हजार की बाइक यूपी 42 एक्यू 2509 व रामपाल मांझी उर्फ पाले निवासी मड़ना थाना महराजगंज की 50 हजार की बाइक यूपी 42 एआर 8574 तथा पवन निषाद उर्फ डीसीआर निवासी मुड़ाडीहा थाना महराजगंज की 52 हजार की बाइक यूपी 42 एयू 1905 जब्त की है। जबकि मवई पुलिस ने द्वारिका प्रसाद निवासी रजनपुर थाना मवई की 50 हजार की बाइक यूपी-42 एपी 1539 व पटरंगा पुलिस ने दोस्त मोहम्मद उर्फ राजू कुरैशी निवासी मुस्तफाबाद बड़ागाँव थाना रौनाही की 60 हजार कीमत की पल्सर बाइक यूपी 42 एएक्स 6648 को जब्त किया है।
कंटोमेन्ट जोन से बैरिकेटिंग हटाने में मुकदमा
अयोध्या। लॉकडाउन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जुटी जनपद पुलिस ने संक्रमित क्षेत्र का कंटेंटमेंट जोन की बैरिकेडिंग हटाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को वारदात में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मुरावन टोला में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कंटेन्मेंट जोन घोषित कर आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंध को लागू कराने के लिए पुलिस ने बैरिकेटिंग कराई थी। मंगलवार को कुछ लोगों ने बैरिकेटिंग हटा दी जिससे आवागमन चालू हो गया। सीओ नगर अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि मामले की जानकारी पर फतेहगंज चौकी प्रभारी अमित कुमार ने 10-15 अज्ञात के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा महामारी और आपदा अधिनियम के तहत दर्ज कराया गया है।