मिल्कीपुर। कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के सेवरा कुचेरा तिराहे से कुरावन तरौली संपर्क मार्ग पर सरकारी नलकूप के पास दो संदिग्ध लोगों के कब्जे से चोरी की बाइक वा तमंचा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे ने बताया कि 20 अप्रैल को जनौरा निवासी अमित शुक्ला की पैशन प्रो बाइक यूपी 42 वी 5053 द इंपीरियल गार्डन अयोध्या से चोरी हो गई थी जिसमें पीड़ित अमित शुक्ला ने कोतवाली कैंट में अपराध संख्या 153.. 79 धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था शनिवार 4 मई को 10 बजे सुबह मुखबिर की सूचना पर सेवरा कुरावन मार्ग पर मार्ग पर सरकारी नलकूप के पास एसएसआई उपेंद्र प्रताप सिंह चैकी इंचार्ज बारुण राम अवतार राम हमराही सिपाहियों के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़े दोनों युवकों से पूछताछ की पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया इनके पास से चोरी की बाइक व तमंचा पुलिस ने बरामद किया पुलिस को अभियुक्तों ने अपना नाम अंकुर मौर्य पुत्र अरविंद मौर्य निवासी मुमताज नगर थाना कैंट व रवि कुमार रावत पुत्र जयकिशन निवासी मुमताज नगर थाना कोतवाली कैंट जनपद अयोध्या बताया प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे ने बताया कि अंकुर मौर्य के कब्जे से बाइक व रवि कुमार रावत के कब्जे से तमंचा व दो कारतूस बरामद किया है दोनों को जेल भेज दिया गया।
Tags Ayodhya and Faizabad InayatNagarPolice Milkipur चोरी की बाइक व तमंचा के साथ दो गिरफ्तार
Check Also
गोमती नदी में छोड़े गए 50 हजार मछलियों के बीज
-छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग, बीज संचयन की भी दी जानकारी अयोध्या। आचार्य …
183 Comments