अयोध्या। कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर शहर के तिकोनिया पाके के पास घेराबंदी करके चोरी के पांच अदद मोबाइल फोन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक मोटर साइकिल बजाज सीटी 100 भी बरामद किया। पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग तिकोनिया पार्क के पास बाइक से खड़े हैं और चोरी के मोबाइल फोन बेंचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की पहचान आलोक यादव पुत्र राम सनेही निवासी ग्राम बनघुसरा थाना तारून व बृजेश कुमार यादव पुत्र रामजग यादव निवासी ग्राम पारा हथिगो थाना हैदरगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्तों के विरूद्ध मु.अ.सं. 982/19 आईपीसी की धारा 992 व 411 के तहत मुकदमा कायम करके अदालत के सामने पेश किया है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों में एसआई दिवाकर, एसआई संजय कुमार यादव, एसआई राजेश रामदेव, आरक्षी धमेन्द्र कुमार शामिल थे।
Tags Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice मोबाइल फोन के साथ दो गिरफ्तार
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …