-पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवा किया चालान
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या पुलिस ने डकैती की योजना बनाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवा चालान किया है। सोमवार को अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र स्थित मौनीबाबा देवस्थल रेलवे अन्डर पास परिक्रमा मार्ग से भोर में 4.05 बजे सूरज सिंह उर्फ सूर्य भान सिंह निवासी कुरावन थाना खण्डासा तथा शिवम सिंह उर्फ लल्लू निवासी बभनियावाँ थाना रौनाही को गिऱफ्तार किया है।
जामा तलाशी में इनके पास से एक पिस्टल 9 एमएमऔर एक पिस्टल 0.32 बोर तथा कुल पांच कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में इन्होने बताया है कि यह लोग डकैती डालने की योजना के लिए यहां एकत्र हुए थे। कोतवाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ अलग-अलग डकैती की योजना बनाने और आयुध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सूरज सिंह के खिलाफ कोतवाली नगर,रामजन्मभूमि,पूराकलन्दर व रौनाही थाने में लूट, चोरी, मारपीट, आयुध, एनडीपीएस और बरामदगी के कुल सात तथा शिवम सिंह के खिलाफ गोसाईगंज व खण्डासा में बरामदगी व एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीकृत मिला है।