-महिला व पुरुष समेत आठ गिरफ्तार
अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने एक मकान में छापा मार सेक्स रैकेट पकड़ा है। कुल चार महिलाओं और चार पुरुषों समेत कुल आठ को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली पुलिस को कौशलपुरी में बीयर पीने के विवाद को लेकर मारपीट की शिकायत मिली थी।
घायल महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि प्रकरण सेक्स रैकेट से जुड़ा है। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने देवकाली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत नगर के सरस्वती पुरम कालोनी में एक मकान में छापा मार चार महिला व चार पुरुषों शाहिद,अमान, सालिब व अयान को गिरफ्तार किया है।
नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि प्रकरण में क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह ने कोतवाली में सभी के खिलाफ नामजद देह व्यापार अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सभी का चालान किया है।