in ,

विद्युत उपकेंद्र के जेई से रंगदारी मांगने में दो गिरफ्तार

-पुलिस ने मेडिकल करवा किया चालान

अयोध्या।नगर कोतवाली पुलिस ने चौक विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता से फोन पर दस लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद चालान किया है। अवर अभियंता नरेश चंद्र जायसवाल ने पुलिस को तहरीर दी थी।

आरोप लगाया था कि दोपहर बाद उनके कार्यालय में एक युवक आया और अपने मामा से बात कराई। दूसरी तरफ से कहा गया कि मौके पर गए युवक को दस लाख रूपये का भुगतान कर दो। उन्होंने पूछताछ की कोशिश की तो धमकाया गया और भुगतान न करने पर गोली मार देने की धमकी दी। रूपये देने से इन्कार पर युवक ने कागजात को इधर-उधर फेंक दिया,तोड़-फोड़ की और सरकारी कार्य में बाधा पहुँचायी।

मौके पर इकटठा लोगों ने कर्मचारियों की मदद से उसे पकड़ पुलिस के हवाले किया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम कृष्णा यादव और भेजने वाले का विक्रममणि तिवारी बताया है।नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया है।

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

स्वर्ण पदक के लिए भिड़ेंगे तुषार, मृणाल, प्रथमेश, रजत, संगीता, रिद्धि, अदिति और साक्षी

एक्सप्रेस वे पर ट्रक में भिड़ी प्रवचन से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की बस