विद्युत उपकेंद्र के जेई से रंगदारी मांगने में दो गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पुलिस ने मेडिकल करवा किया चालान

अयोध्या।नगर कोतवाली पुलिस ने चौक विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता से फोन पर दस लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद चालान किया है। अवर अभियंता नरेश चंद्र जायसवाल ने पुलिस को तहरीर दी थी।

आरोप लगाया था कि दोपहर बाद उनके कार्यालय में एक युवक आया और अपने मामा से बात कराई। दूसरी तरफ से कहा गया कि मौके पर गए युवक को दस लाख रूपये का भुगतान कर दो। उन्होंने पूछताछ की कोशिश की तो धमकाया गया और भुगतान न करने पर गोली मार देने की धमकी दी। रूपये देने से इन्कार पर युवक ने कागजात को इधर-उधर फेंक दिया,तोड़-फोड़ की और सरकारी कार्य में बाधा पहुँचायी।

मौके पर इकटठा लोगों ने कर्मचारियों की मदद से उसे पकड़ पुलिस के हवाले किया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम कृष्णा यादव और भेजने वाले का विक्रममणि तिवारी बताया है।नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया है।

 

इसे भी पढ़े  श्रद्धा और विश्वास के बिना भक्ति संभव नही : हरिओम तिवारी
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya