-758.80 ग्राम सोना व नगद 1,44,400 रुपया बरामद
अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार करते हुए एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है। ढाई किलो सोने की नाक कील के चोरी के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने पंजाब के रहने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 758 ग्राम सोने की कील व 1 लाख 44 हज़ार रुपए नकद बरामद किए हैं। ढाई किलो सोने की कील की कीमत सर्राफा बाजार में लगभग एक करोड़ 12 लाख रुपए की है। वहीं पुलिस में 758 ग्राम सोने की कीमत लगभग 34 लाख रुपये बरामद कर ली है।
मामला कोतवाली नगर के एक होटल का है। एक महीने पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्र के एक होटल में पंजाब के चार सर्राफा व्यवसाई ठहरे थे एक दोस्त को धोखा देकर तीन दोस्त सोना व्यवसाई ढाई किलो सोने की कील लेकर फरार हो गए थे। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कोतवाली नगर पुलिस ने छानबीन शुरू की जिसके बाद सुरेश कुमार, साजन शर्मा व साहिल निवासी अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 758 ग्राम सोने की नाक कील 1 लाख 44 हज़ार रुपये नगद बरामद हुए हैं।
तीन दोस्तों ने ही एक दोस्त को धोखा देकर सोने की नाक की कील को कर दिया था पार
पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है अभी और भी अभियुक्त गिरफ्तार हो सकते हैं। दरअसल जनपद की यह सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है। ढाई लाख सोने की कील की कीमत सर्राफा बाजार में लगभग 1 करोड 12 लाख रुपये आंकी जा रही है। जिसमें तीन दोस्तों ने ही एक दोस्त को देख धोखा देकर ढाई किलो सोने की नाक की कील चोरी कर ली थी। यह सभी चारों सोने के व्यवसाई अयोध्या जनपद में सोने की कील का व्यापार करने आए थे लेकिन तीन दोस्तों ने ही एक दोस्त को धोखा देकर सोने की नाक की कील को पार कर दिया था।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली नगर प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह, चौकी चौक प्रभारी आशीष चन्द्र त्रिपाठी , सर्विलासं सेल प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला, स्वाट टीम प्रभारी अरशद खान, उ.नि. राजेश यादव व सिपाही चन्द्रभान यादव, सुनील कुमार, राधेश्याम, मुकेश कुमार यादव, अंकित , शिवम यादव, आनन्द प्रजापति शामिल थे।