सोहावल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध हुआ अपराधियों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उप-निरीक्षक अशोक कुमार अपने हमराही हेड कांस्टेबल इंद्रेश यादव, मुकेश यादव का. राम प्रवेश व महिला का. प्रियेश तिवारी ललिता यादव के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे कि तभी गुप्त आधार पर सूचना मिली कि पिछले दिनों कटरौली में हुई चोरी में शामिल दो चोर चौराहे पर खड़े है स कहीं समान बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।
पूछताछ करने एक ने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र विश्राम निवासी कटरौली थाना रौनाही जिला अयोध्या तो दूसरे ने अरकान पुत्र रियासत खान निवासी चिर्रा मोहम्मदपुर थाना रौनाही बताया। जमा तलाशी के दौरान इनके पास से बाबू इंजीनियरिंग वर्क से चोरी हुआ सामान बरामद हुआ है। इस बारे में रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों क़टरौली में हुई चोरी की घटना को अभियुक्तों ने कबूल किया है स इनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ है। विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।