आलाकत्ल रिंच,वाहन व मृतक का मोबाइल बरामद
अयोध्या। कोतवाली पुलिस ने साकेत पूरी कालोनी से अपहरण व हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिव के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्पानर रिंच, चार पहिया वाहन और मृतक का मोबाइल बरामद किया है।दोनो आरोपियों का पुलिस में चालान किया है। शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने बताया कि महाराजगंज जनपद क्षेत्र का रहने वाला एक युवक रामबहादुर वर्मा अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के साकेतपुरी के आरो प्लांट में काम करता था और यही पर रहता था। एक दिन 20 जून को अचानक रामबहादुर वर्मा लापता हो गया। परिवारीजनों ने खोज बीन और छानबीन के बाद मुकदमा पंजीकृत कराया। राम बहादुर बर्मा का शव ग्राम धेनुगवां थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती में गांव के बाहर कुएं में मिला। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने अपहरण कर हत्या और साक्ष्य छिपाने के प्रयास के इस मामले में नामजद आरोपी रामकल्प मौर्या निवासी धेनुगवां खुर्द थाना परशुरामपुर जनपद-बस्ती तथा वारदात में सहयोगी अनिल यादव निवासी जमौलिया पाण्डेय थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से एक स्पानर रिन्च,मृतक रामबहादुर का मोबाइल फोन और अपहरण में प्रयुक्त वाहन डीएल 4सी एएल 1888 टाटा सूमो बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मृतक का मुख्य आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध था। पूर्व में भी उसने मृतक को संबन्ध न रखने तथा दूर ही रहने की हिदायत दी थी, बावजूद इसके राम बहादुर ने रवैया नहीं बदला। जिसको लेकर मुख्य आरोपी ने राम बहादुर का अपहरण कर हत्या कर दी और शव को अपने गांव के पास कुएं में छुपा दिया।