फैजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेरणा से समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष विनय मौर्य मोनू की अगुवाई में मनोहर लाल मोतीलाल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य व अध्यापकों को वन महोत्सव जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत तुलसी के पौधे भेंट किये। इस वन महोत्सव जागरूकता सप्ताह में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कालेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार त्रिपाठी व समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह को तुलसी का पौधा भेंट किया। छात्रसभा के जिलाध्यक्ष विनय मौर्य मोनू ने इस मौके पर कालेज के अध्यापकों को तुलसी का पौधा भेंट करते हुए कहा कि सपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वन महोत्सव के दौरान पूरे प्रदेश में पांच वर्षों में रिकार्ड तोड़ पौधे लगवाये। उन्होंने कहा कि पूर्व की सपा सरकार में 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वन महोत्सव जागरूकता अभियान के तहत एक दिन में पांच करोड़ पौधे लगाकर विश्व रिकार्ड बनाया था। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर छात्रसभा के नौजवानों ने पेड़ लगायें पेड़ बचायें नारे लगाये। इस मौके पर छात्रसभा के शिवांशु तिवारी, विजय नारायण यादव, रजत गुप्ता, मो0 अपील बब्लू, सनी यादव, शाहबाज खान लकी, चन्द्रभान यादव, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि कालेज के डाॅ0 नागेन्द्र सिंह, राजेश पाण्डेय, अरूण सिंह, चन्द्रसेन, प्रभाकर सिंह, परमात्मा वर्मा, दीपेन्द्र राव, अमरनाथ सिंह, अवनीश वर्मा, मृत्युंजय सिंह, हरिनारायण ओझा आदि को तुलसी का पौधा भेंटकर छात्रसभा के नौजवानों ने अध्यापकों से आशीर्वाद लिया।
वन महोत्सव जागरूकता सप्ताह के तहत भेंट किया तुलसी का पौधा
3