in ,

सहमति व संवाद के आधार पर ट्रस्ट खरीदता है जमीन : चम्पत राय

राममंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद घोटाले पर ट्रस्ट महासचिव ने जारी किया प्रेस नोट

अयोध्या। राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीदने में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऊपर लगे घोटाले के आरोप पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया में प्रेस नोट जारी कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक लोग इस मामले में प्रचार कर रहे हैं, वह भ्रामक है और राजनीति से प्रेरित है।

ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि बताया है कि श्री राम मंदिर का परकोटा और रिटेनिंग वॉल को वास्तु के अनुसार दुरुस्त करने के लिए, मंदिर के पूर्व और पश्चिम में आवागमन को दुरुस्त बनाने के लिए आसपास के मकान और जमीनों को खरीदा जा रहा है। जिन से खरीदा जा रहा है उन्हें पुनर्वास के लिए कहीं अन्यत्र जमीन भी दी जाएगी जिसके लिए जमीनों की खरीदारी ट्रस्ट कर रहा है। क्रय और विक्रय का कार्य आपसी सहमति और संवाद के आधार पर हो रहा है।

सहमति के बाद सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी किए जाते हैं। सभी प्रकार की कोर्ट फीस व स्टांप पेपर की खरीदारी ऑनलाइन की जाती है। 9 नवंबर को श्री रामजन्म भूमि के पक्ष में फैसला आने के बाद एकाएक बड़ी संख्या में लोग अयोध्या जमीनों की खरीदारी करने के लिए आने लगे।
उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या के विकास के लिए बड़ी मात्रा में जमीन खरीद रही है। इसके चलते अयोध्या में जमीनों के दाम अचानक बढ़ गए। जिस भूखंड को लेकर भ्रामक चर्चा चलाई जा रही है। वह रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अब तक जितनी भूमि क्रय की है वह खुले बाजार मूल्य से बहुत ही कम पर खरीदी है। उक्त भूमि को खरीदने के लिए वर्तमान विक्रेता गणों ने वर्षों पूर्व जिस मूल्य पर रजिस्टर्ड अनुबंध किया था। उस भूमि को उन्होंने 18 मार्च 2021 को बैनामा कराया। उसके बाद ट्रस्ट के साथ अनुबंध किया। जो कुछ राजनीतिक लोग इस संबंध में प्रचार कर रहे हैं, वह भ्रामक है, समाज को गुमराह करने के लिए है, संबंधित व्यक्ति राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित है।

वहीं सोमार को सर्किट हाउस में हुई राममन्दिर निर्माण समिति की बैठक भी समाप्त हो गयी इस दौरान वहां मौजूद पत्रकारों को उम्मीद थी कि हो सकता है आज कोई प्र्रेस वार्ता हो परन्तु बैठक समाप्ति के बाद ट्रस्ट के पदाधिकारी बगैर पत्रकारों से वार्ता किए पिछले गेट से बाहर निकल गए।

इसे भी पढ़े  पुलिस पार्टी पर हमले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जमानत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

झमाझम बरसात से मायूस हुए मेंथा की खेती करने वाले किसान

समाजवादी महिला सभा ने अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन