-कृषि वैज्ञानिक डा.एस पी सिंह भूटानी की 8वीं पुण्यतिथि पर दिव्यांगो में वितरित किये गये उपकरण
गोसाईगंज। मानव के लिए यह आवश्यक नहीं है कि हरदम भक्ति में ही लीन रहे वह भी क्षण भक्ति का बन जाता है जब व्यक्ति दूसरे के काम आए और सहारा बने।दिव्यांग होने से कुछ नहीं होता बस साहस होना चाहिए। इतिहास उठाये तो तमाम दिव्यांगों ने अपने उत्कृष्ट कार्य से देश और समाज का नाम रोशन किया है। इसलिए हम सभी लोगों को असहाय व दिव्यांगों की सहायता करते हुए उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए।उक्त उदगार देवगढ़ में कृषि वैज्ञानिक डा.एस पी सिंह भूटानी की 8वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि अयोध्या धाम के रामशंकर दास महाराज ने व्यक्त किया।
समारोह की अध्यक्षता गौरी शंकरदासजी व संचालन बंटीसिंह ने किया। पुण्यतिथि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 40 ट्राई साइकिल 10 व्हील चेयर 50 साइकिल ठेला 50 बैसाखी व 200 सिलाई मशीन असहाय और दिव्यांगों को मुख्य अतिथि रामशंकरदासजी व कार्यक्रम के आयोजक विकास सिंह पुत्र स्वर्गीय डॉ एस पी सिंह भुटानी ने निशुल्क वितरित किया।
इस अवसर पर गोसाईगंज के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू,बीकापुर के विधायक श्रीमती शोभा सिंह , मिल्कीपुर के विधायक बाबा गोरखनाथ, जंगबहादुर सिंह , चंद्राशु महाराज आदि ने भी असहाय व दिव्यांगों को उपकरण वितरित किया। कार्यक्रम के आयोजक विकास सिंह ने अतिथियों व क्षेत्रिय गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया ।