सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के अरकुना चौराहे के पास हाईवे पर शुक्रवार की सुबह लगे भीषण जाम के दौरान लखनऊ से अयोध्या की ओर गलत लेन से जा रहे ट्रक की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ ने सब-वे से दौड़ाकर आरोपित वाहन को पकड़ लिया। लगभग आधे घंटे तक हाईवे की दूसरी लेन पर भी यातायात प्रभावित हुआ और पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीण शांत हुये।घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
हाइवे जाम के दौरान सड़क पार करने की कोशिश करना गांव निवासी महेश 20 वर्ष को खतरनाक हो गया। लेन से निकल कर बगल की लेन से टोल प्लाजा तहसीनपुर अयोध्या की ओर जा रहे ट्रक न0 आर जे 14 जी के 2572 ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद चौराहे के ग्रामीणों ने सब वे से आरोपी ट्रक का पीछा कर कुछ सौ मीटर आगे ही पकड़ लिया।लगभग आधे घंटे तक दूसरी लेंन पर भी हाइवे यातायात ठप रहा। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। जँहा हालत गम्भीर बतायी जाती है। वहीं बीती वृहस्पतिवार की देर शाम खुदियापुर के पास हाइवे पर एक अधेड़ का शव पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया है।जिसे लावारिस हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। पूछे जाने पर उप निरीक्षक राम देव गुप्ता ने बताया कि अधेड़ की पहचान नहीं हो पायी है।
9
previous post