सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल चौराहा के पास गलत दिशा से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। बाइक पर बैठी महिला और बच्ची को रौंद डाला। मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बुधवार की शाम सोहावल चौराहा से रौनाही थाने की ओर नवजात बच्ची सहित बाइक पर बैठ कर जा रही महिला अर्चना उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी रंजीत का पुरवा रानी बाजार को गलत दिशा में आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया। घटना में नव जात बच्ची सहित महिला ट्रक के चक्के के नीचे आ गयी और मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। बाइक सवार युवक सचिन शर्मा साफ बच गया। महिला यहाँ अपने रिश्तेदार के घर आयी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। रौनाही थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचना दे दिया गया है।