एचसी रुदौली कराये गए भर्ती, तीन जिला अस्पताल रेफर
रुदौली। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की शाम एक भीषण हादसा हो गया है।हादसे में बुलेरो पर सवार आठ लोग घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी रुदौली भेजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताविक कोतवाली रुदौली अंतर्गत सरांय मज्जन मजरे टीकर गांव निवासी शांति देवी उम्र 60 वर्ष मवई थाना क्षेत्र के दिगम्बरपुर गांव में रहने वाली अपनी घायल बेटी को देखने बुलेरो से आई थी।उनके साथ परिवार के नौ अन्य लोग आए थे।बेटी का हालचाल लेने के बाद वो वापस अपने घर जा रही थी कि पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी अन्तर्गत राममऊ गांव समीप हाइवे पर एक अज्ञात ट्रक ने बुलेरो में साइड से टक्कर मरते हुए आगे निकल गया।ट्रक के टक्कर से बुलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।हादसे में बुलेरो पर बैठे अमित कुमार श्रीवास्तव पुत्र नवीन श्रीवास्तव लगभग 26 वर्ष ,आशा पत्नी राम केवल 40 वर्ष,फुलमता पत्नी चन्द्रिका 60 वर्ष,सुंदर पति पत्नी श्री किशन 60,शांति देवी पत्नी गुरुचरण 60 वर्ष,खुशबू पुत्री गुरुचरण ड्राइवर आलोक 28 वर्ष घायल है।सभी को उपचार हेतु सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया।जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने आशा,अमित व खुशबू की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया घायलों को अस्पताल भेज क्षतिग्रस्त वाहन को हाइवे से हटवा दिया गया है।मामले में अभी कोई तहरीर नही मिली है।
अनियंत्रित वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल

रुदौली। अनियंत्रित छोटा हाथी व बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए।घायलो को इलाज हेतु सीएचसी लाया गया जहां डाक्टरो ने हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना कोतवाली रुदौली क्षेत्र के भेलसर टिकैत नगर मार्ग पर स्थित मुश्काबाद गांव के पास की है।जहां शाम चार बजे के आस पास बाइक से घर वापस जा रहे अहमदाबाद निवासी पिंटू पुत्र राम केतार लगभग 26 वर्ष व राम भुलावन पुत्र भवानी निवासी हलीम नगर को शुजागंज की ओर से आ रही अनियंत्रित छोटा हाथी ने जोरदार टक्कर मार दी।आनन फानन में घायलो को सीएचसी रुदौली भेजवाया गया ।जहां पर इमरजेंसी डियूटी पर तैनात डॉ अंजू जायसवाल ने दोनों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।चौकी प्रभारी शुजागंज सुधाकर यादव ने बताया कि दोनो दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।अभी तक इस सम्बंध तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
नायब तहसीलदार ने पेश की मानवता की मिसाल
रुदौली।भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर छोटा हाथी को टक्कर से घायल दो बाइक सवार सड़क के किनारे पड़े तड़प रहे थे।मौजूद भीड़ तमाशबीन बनकर देख रही थी।तभी एक सफेद रंग की बुलेरो जिस पर लाल अक्षरों से मजिस्ट्रेट लिखा, आकर रुकती है।गाड़ी से नायब तहसीलदार रुदौली वीरेंद्र कुमार व कानूनगो अनुपम वर्मा नीचे उतरकर दुर्घटना के बाबत लोगो से पूछताछ करते है।आसपास कोई चार पहिया वाहन न देख नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार अपनी सरकारी गाड़ी पर घायलो को बिठाकर न सिर्फ सीएचसी रुदौली पहुचे बल्कि घायलो के परिजनों को दूरभाष पर घटना के बाबत जानकारी भी दी।नायब तहसीलदार के मानवता की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।