जिला अस्पताल में छह का भर्ती कर चल रहा उपचार
अयोध्या। राम नगरी में दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालुओं को लेकर वापस वापस बाराबंकी जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली को सहादतगंज हनुमानगढ़ी के पास एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली सवार एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 6 को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही तीन-चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों में छुट्टी दे दी है। मामले की जानकारी पर एसएसपी,एसपी सिटी ने जिला अस्पताल पहुंच घायलों का हालचाल लिया है।
बताया गया कि पड़ोसी जनपद बाराबंकी के फतेपुर थाना क्षेत्र स्थित बनार का पुरवा गांव निवासी कई लोग दर्शन पूजन के लिए मंगलवार को एक ट्रैक्टर-ट्राली से राम नगरी अयोध्या आये थे। राम नगरी अयोध्या में सरयू स्नान और दर्शन पूजन के बाद बुधवार की भोर सभी उसी ट्रैक्टर-ट्राली से वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान भोर में लगभग 2.30 बजे जैसे ही उनकी सहादतगंज हनुमानगढ़ी के पास पहुंची कि इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायलों में चीख-पुकार मची तो स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दी। सूचना पर सक्रिय पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।
6 श्रद्धालुओं को किया भर्ती, एक रेफर
-पुलिस और स्थानीय लोगों की ओर से दुर्घटना में घायल 11 श्रद्धालुओं को भोर में जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल प्रशासन ने इनमें से सात 58 वर्षीय जगन्नाथ पुत्र स्वर्गीय भभूति प्रसाद, 28 वर्षीय कपिल वर्मा पुत्र रामचंद्र, 60 वर्षीय सूरज लाल चौहान पुत्र स्वर्गीय नथ्था, 32 वर्षीय अवधेश कुमार वर्मा पुत्र राम मिलन, 35 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र राजाराम, 65 वर्षीय बैजनाथ वर्मा पुत्र स्वर्गीय नथ्था व 30 वर्षीय धीरज कुमार चौहान पुत्र राकेश कुमार को उपचार के लिए भर्ती कर लिया, जबकि मामूली चोटिल चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। हालत गंभीर होने के चलते इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक आशीष पाठक ने एक श्रद्धालु जगन्नाथ पुत्र स्वर्गीय भभूति प्रसाद निवासी बनार का पुरवा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
हलांकि मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि 6 लोगों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है,जबकि चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया और क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे करवा हाईवे पर आवागमन को सुचारू करा दिया। एसएसपी और एसपी सिटी ने जिला अस्पताल पहुंच घायलों का हालचाल लिया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हुई है, जबकि छह घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।