-
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रुदौली सीएचसी में कराया भर्ती
-
मवई थाना क्षेत्र के बिगिनियापुल के समीप हुआ हादसा
रुदौली। मवई थाना अन्तर्गत बिगिनिया पुल के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्राली पलट गई।हादसे में ट्राली पर सवार 35 लोग घायल हो गये।जबकि एक महिला प्रेमा देवी पत्नी छेदीलाल की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले के सुबेहा अन्तर्गत बदीपुर गाँव से एक ट्रैक्टर ट्राली 36 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन को जा रहे थी।कि रास्ते में मवई थाना क्षेत्र के बिगिनियापुल के समीप ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बाबा बाजार चैकी प्रभारी राजेश गुप्त घायलों को तत्काल एम्बुलेंस आदि वाहनों से सीएचसी रुदौली भेजा।जहां एक महिला की मौत हो गई।
जबकि हादसे में कलावती पत्नी गुजई उम्र 45, जागेश्वरी पत्नी सुरजीत 25, सुरजीत पुत्र तेजई 25, सुनील पुत्र गरीबे 22, हनुमन्तलाल पुत्र रामनरेश 16, अवधेश पुत्र गुजई 15, जानकी पत्नी नकछेद 45, अमित कुमार पुत्र साहबलाल 10, गंगादेवी पत्नी रामस्वारे 17, संजू पुत्री त्रिभवन 18, रामेश्वरी पत्नी आशाराम 22, नकछेद पुत्र गंगाराम 38, रामनरेश पुत्र महादीन 50, गुलशन पुत्र दाताराम 20, अजय पुत्र श्याम बिहारी 18, पूजा पुत्री मातादीन 8, गीता पत्नी मातादीन 38, शीला पत्नी गोविन्द 30, कुशुम पुत्री गोविन्द 4, इन्दु पुत्री गोविन्द 2, प्रिया पुत्री विपिन 2, विपिन पुत्र हरिपाल 22, राजेंद्र पुत्र रामजस 21, दुर्गाप्रसाद पुत्र माताबदल 28, नीरज कुमार पुत्र रामसुमिरन 17, शिवा पुत्र राजेंद्र 9, साहबलाल पुत्र रामफेर 30 (कटरा), दिनेश पुत्र उमानाथ 14, विमला पत्नी रामनरेश 30, विमल पुत्री छेदीलाल 10, रिका पुत्री तेजई 14, मातादीन पुत्र बालकराम 30, छेदीलाल पुत्र परिदीन 50 वर्ष घायल हो गए।सभी घायल बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना अन्तर्गत बदीपुर गांव के बताए जा रहे।जो शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने गांव से अयोध्या रामलला दर्शन व सरयू स्नान के लिये निकले थे।मौके पर एसडीएम रुदौली,सीओ रुदौली,कोतवाल रुदौली सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद है।