अयोध्या। नगर निगम के सभागार में पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि वीर जवानों की वीरता की वजह से आज हम खुले में सांस ले रहे है। सीआरपीएफ पर हमले के जिम्मेदारों के उपर कड़ी कारवाई होगी। आतंकी हमलों में शामिल हर दोषी व्यक्ति को कड़ा दण्ड दिया जायेगा। देश के नेतृत्व ने सेना को छूट दे रखी है।
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि पाकिस्तान के समर्थन से आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है। उनकी इस हरकत का जवाब देने के लिए पूरा देश खड़ा हो गया है। देश को अपने नेतृत्व पर पूरा भरोसा है आने वाले दिनों में आतंकियो पर बड़ी कारवाई होगी। विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ ने कहा कि देश का प्रत्येक व्यक्ति भारतीय जवानों के साथ है। सेना को खुली छूट दे दी गयी है। भारतीय सेना आतंकियों को कड़ा जवाब देगी। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि आतंकियों द्वारा की गयी कायरना हरकत निंदनीय है। देश सेना के जवानों के साथ है। आतंकवादियों को अपने द्वारा की गयी गल्ती अब काफी भारी पड़ने वाली है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि हम न तो घटना को भूलने वाले है और न माफ करने वाले है। अब न आतंकी बचेंगे और न उनके मद्दगार। आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जायेगा। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। आतंकवादियों के समूल नाश के साथ उनके मद्दगारों व अलगावदियों के खिलाफ भी सरकार को कड़ा कदम उठाया चाहिए। जिससे आतंकवाद फिर न पनप सके। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, मथुरा तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, कमलाशंकर पाण्डेय, ब्रहमानंद शुक्ला, धमेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, शोभनाथ वर्मा, परमानंद मिश्रा, संजीव सिंह, तिलकराम मौर्या, अरविंद सिंह, शैलेन्दर कोरी, शिवम् सिंह, दिनेश जायसवाल, शत्रुहन मोदनवाल, नरेश गुप्ता, अशोका द्विवेदी, विद्याकांत शुक्ला, स्मृता तिवारी, हरभजन गौड़, नागेन्द्र सिंह लल्लू, शैलेन्द्र मोहन मिश्रा छोटे, नागेन्द्र सिंह लल्लू, राम मोहन भारती, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, नितिन पाण्डेय, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, अमर बहादुर गुड्डू मौजूद रहे।
44
previous post