अयोध्या। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को उत्तर प्रदेश जनर्लिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के अयोध्या इकाई द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। उपजा के अयोध्या इकाई संगठन द्वारा नगर के गांधी पार्क में पुलवामा में शहीद हुए जवानों के प्रति मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा देश व दुनिया के लिए अभिशाप बन चुके आतंकवाद का पुतला जलाया गया ।
श्रद्धांजलि के समय उपजा के संरक्षक रामतीर्थ विकल ने कहा कि आतंकवाद किसी भी देश समुदाय धर्म का हितैषी नहीं होता है फिर भी कुछ तुच्छ सोच के लोग आतंक को पनाह देते हैं जो संपूर्ण विश्व के लिए चिंता का सबब होना चाहिए ।आतंकवाद के विनाश एवं जम्मू कश्मीर में हुई घटना के प्रति पूरे देश को एक स्वर में आवाज उठाने की जरूरत है। हमारा संगठन देश के साथ है ।
सभी ने एक सुर में पाकिस्तान और आतंकवाद के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाए । उक्त अवसर पर उपजा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, महामंत्री डीके तिवारी ,संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष तरुण गुप्ता ,राकेश यादव राजेंद्र दुबे ,मीशम खान, बजरंगी साहू आदि लोग भी उपस्थित रहे।
Check Also
बीमा सखी योजना प्रारम्भ पर महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने का लिया संकल्प
-भारतीय जीवन बीमा निगम के मण्डल कार्यालय फैजाबाद में 250 महिलाओ ने प्रधानमंत्री को लाइव …