1971 के सैन्य शहीदों को अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोया। सैन्य शहीद स्मारक सेवा ट्रस्ट द्वारा 1971 भारत पाक युद्ध के 49 वर्ष पर सैन्य शहीद स्मृति का अमर जवान मंगल पाण्डेय चौक पर 1971 के देश के सेना के शहीदों तथा फैजाबाद जिले के सैन्य शहीदों नरसिंह नारायण सिंह, शहीद शोभनाथ पाठक, शहीद जगदम्बा प्रसाद यादव, शहीद आनन्द प्रसाद तिवारी व नौसेना के शहीद मदन गोपाल पाण्डेय को मुख्य अतिथि ने पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दिया। तत्पश्चात् ज्ञानी रंजीत सिंह के साथ सर्वधर्म गुरूओं ने देश में अमन, एकता और सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रार्थना किया। मुख्य अतिथि भाजपा महानगर के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने सेना के 1971 के पराक्रमी सैनिकों कैप्टन डी0पी0 तिवारी, सुबेदार शिवशंकर सिंह, सुबेदार ओम प्रकाश यादव, सुबेदार इत्काद हुसैन, हवलदार कृपा शंकर सिंह, वायुसेना को अफसर वी0बी0 मिश्रा व नौसेना के पी0एन0 तिवारी को अंग-वस्त्र पहना कर सम्मान किया। मुख्य अतिथि का स्वागताध्यक्ष डा0 रानी अवस्थी ने स्वागत किया। कायक्रम की अध्यक्षता कैप्टन डी0पी0 तिवारी ने किया। संचालन ओम प्रकाश सिंह नाहर, अतिथियों का सुबेदार मेजर वी0के0 द्विवेदी व कवीन्द्र साहनी ने स्वागत किया।
ज्ञातव्य हो कि 1971 भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना के ले0जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा ने पाक सेना के जनरल नियाजी को 93 हजार पाक सैनिकों के साथ आत्मसर्म्पण कराया था। दुनिया के इतिहास में भारतीय सेना का यह शौर्य स्वण अक्षरों में लिखा गया जिसमें हमारे देश के हजारों सेना के जवानों ने अपना बलिदान दिया आज उस ऐतिहासिक दिन 16 दिसम्बर को हम उन तमाम देश के शहीदों को सलाम करते है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैप्टन डी0पी0 तिवारी, सूबेदार मेजर वी0के0 द्विवेदी, सूबेदार आर0सी0 श्रीवास्तव, कैप्टन आर0के0 पाण्डेय, सूबेदार इतकाद हुसैन, सूबेदार आर0के0 तिवारी, नायब सूबेदार दलजीत सिंह, हवलदार भागीरथी यादव, नायक रमाकान्त, वेद राजपाल, हवलदार भोनी, मोहम्मद उस्मान, आनन्द अग्रहरि, शरद सिंह, सरदार मंजीत सिंह, वी0पी0 पाण्डेय, मयंक साहनी, रजनीश शुक्ला, मीना घोष, रामकुमार जायसवाल आदि मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya