मिल्कीपुर। इनायतनगर कोतवाली क्षेत्र के भागीपुर गांव के पास बाग में एक लावारिस लाश सोमवार सुबह देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने थाना इनायतनगर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह हमराही सिपाहियों के साथ घटनास्थल भागीपुर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर आसपास सूचना देकर लाश की शिनाख्त करवाई। लाश की शिनाख्त सोहन लाल पासी 32 साल पुत्र मातादीन पासी निवासी अहिरौली सलोनी थाना इनायतनगर के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने बीते 4 दिसंबर को ससुराल वालों पर बेटे का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए इनायतनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
बताते चलें कि मृतक की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व इनायत नगर निवासी राम आधार की पुत्री मीना के साथ हुई थी जिसके दो पुत्रियां भी हैं अनबन के चलते मीना अपने पिता के घर ही रहती थी जिसे लेने पति आया था। तब से घर वापस नहीं गया। सोमवार को मृतक सोहनलाल की लाश मिलने से घर में कोहराम मच गया। मृतक के पिता मातादीन व परिवार के लोग आकर शव देखते ही रोने बिलखने लगे। पुलिस को बताते हुए मृतक के पिता ने कहा कि करीब 22 दिन पूर्व मेरा पुत्र अपने ससुराल गया था। वहीं से गायब हो गया था। ससुराल जाकर पिता ने जानकारी भी हासिल की। लेकिन किसी ने कुछ बताना मुनासिब नहीं समझा। कहा कि मेरे बेटे की हत्या कर ससुराली जनों ने लाश को यहां लाकर फेंक दिया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली इनायतनगर अशोक कुमार सिहं ने बताया की मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर नही मिली तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया जायेगा।
3
previous post