अयोध्या। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के नेतृत्व में सिविल लाईन स्थित डा मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करके उनके सपनों का भारत बनाने के प्रति हम कटिबद्ध है।
उन्होने कहा कि भारत की एकता व अखण्डता के लिए डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन समर्पित कर दिया। धारा 370 के विरोध की शुरुवात डा मुखर्जी ने की थी। हम उन्हें प्रखर राष्ट्रवादी विचारक व महान शिक्षाविद् के रुप में याद करते है। नगर निगम के उपसभापति ब्रिजेन्द्र सिंह ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी आज भी हमारी स्मृतियों में पथ प्रदर्शक के रुप में मौजूद है।
भाजपा नेता अमल गुप्ता ने कहा कि देश की अखण्डता के लिए डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को सदा याद रखा जायेगा। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर शैलेन्द्र कोरी, संग्राम सिन्हा, आकाश मणि त्रिपाठी, रवि सोनकर, जय प्रकाश श्रीवास्तव, जय सिंह छोटे, बब्लू मिश्रा मौजूद रहे।