in

10वीं पुण्यतिथि पर संत कृष्ण मोहन दास को अर्पित की श्रद्धांजलि

अयोध्या। अखिल भारत हिन्दूमहासभा उत्तर प्रदेश इकाई संत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे बाबा कृष्णमोहन दास महाराज को १०वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत के साथ याद किया गया। शनिवार रामघाट स्थित उनके आश्रम चन्द्रद्वितेश्वर नाथ महादेव मठ पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर देश के विभिन्न प्रान्तों से आए संत-महंतो व हिन्दूमहासभा के पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही बाबा के कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उनके प्रमुख शिष्य व मठ के व्यवस्थापक रवीन्द्र कुमार दास ने कहा कि बाबा कृष्णमोहन दास महाराज बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। सरलता उनमें देखते हुए झलकती थी।कोई भी व्यक्ति अगर उनसे एक बार मिल लेता था। तो वह उनका मुरीद हो जाता था। क्योंकि बाबा का व्यक्तित्व ही ऐसा ही रहा। वहीं हिन्दूमहासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष कुमार पाण्डेय ने कहाकि कृष्णमोहन दास महाराज ने हिन्दूमहासभा के लिए बहुत योगदान दिया। पार्टी के प्रति के किया गया उनका योगदान कभी भुलाया नही जा सकता है। उनकी कमी हम लोगों को हमेशा अखरती रहेगी, जिसकी भरपाई करना बहुत ही मुश्किल है। इस मौके पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य रूप से महामण्डलेश्वर सिद्धबाबा नरसिंह दास, महन्त रामकुमार दास, महान्त राममिलन दास, हिन्दूमहासभा संत प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महन्त मोदनारायण दास, बाबा रामबालक दास, वरिष्ठ हिन्दूमहासभा नेता महन्त रामलोचन शरण शास्त्री, महन्त रामप्रिया दास, आचार्य रमोज वत्स, आचार्य लल्लन तिवारी, ब्रजनन्दन सिंह, अभय शर्मा, ओम राय, अनूप मिश्रा, राजन मिश्रा, गणेश दास, पिण्टू दास, टुल्लू दास, महन्त उत्तम दास, पार्षद रमेश दास व अनुज दास, कथाव्यास रामदास दयालु, कल्लू दास, चन्द्रहास दीक्षित, करुणानिधान पाण्डेय, गोविन्द यादव, रामसागर यादव, अंगद साहनी, सुरेन्द्र मौर्या, पिण्टू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

चुनावी व्यूह रचना को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की बैठक

रंगभरी एकादशी पर संतों-महंतों ने खेली होली