दस दिवसीय शिविर में युवाओं ने किया 62 यूनिट रक्तदान
अयोध्या। जिला अस्पताल अयोध्या में पुलवामा में शहीद वीर जवानों को रक्तदान द्वारा श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को 6 नौजवानों ने रक्तदान किया।। रक्तदान शिविर में सुनील कनौजिया, अमिताभ श्रीवास्तव, रामकुमार यादव, घनश्याम यादव, मुकेश तिवारी,संदीप शुक्ला आदि ने रक्तदान किया।।10 दिवसीय रक्तदान शिविर में नौजवानों द्वारा अब तक 62 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। शिविर के आयोजक डॉ. आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि नौजवान साथियों ने रक्तदान कर ये एहसास दिला दिया कि भारत माँ की रक्षा में हमारे देश के नौजवान अपने खून की एक एक बूंद भी दान कर सकते हैं है। रक्तदान शिविर में अभिनव चतुर्वेदी, दुर्गेश पाण्डेय, अंशू सिब्बल,मयूर शुक्ला,अपील भाई,इलियास भाई,अर्जुन यादव सोमू, इन्द्रसेन यादव पहलवान,राजकुमार यादव, सूरज यादव आदि लोग मौजूद रहे।