-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का त्याग और बलिदान देशभक्ति का अप्रतिम उदाहरण : शक्ति सिंह
अयोध्या। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का त्याग और बलिदान देशभक्ति का अप्रतिम उदाहरण है। आज उनकी चर्चा इसलिए समीचीन है क्योंकि जिस गुमनामी संत की समाधि पर हम श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं, उनमें और नेताजी में अद्भुत साम्य रहा। नेताजी का जीवन द्वितीय विश्व युद्ध के काल से रहस्य रहा। और कोई ऐसा सार्थक प्रयास नहीं हो सका, जिससे उनके गुमनाम और गुप्त जीवन पर से पर्दा उठ सके।
ये बातें सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार केंद्र के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहीं। वह केंद्र की ओर से बाबा की 38वीं पुण्यतिथि गुप्तारघाट पर बड़े आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय विचार केंद्र के संयोजक शक्ति सिंह जी के नेतृत्व में नेताजी के भक्तों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि गुमनामी बाबा के निधन के पश्चात जो सामग्री उनके निवास स्थान से मिली है उसकी समुचित जांच से ही पूरे रहस्य को उजागर किया जा सकता है।
अधिकांश सामग्री नेताजी से ही संबंधित है। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी प्रीतम सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्य अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र विक्रम सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमल गुप्ता, नगर मंत्री देवेंद्र मिश्रा दीपू, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के विद्युत प्रभारी सुप्रीत कपूर, विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति प्रमुख सुनीता श्रीवास्तव, दिनेश जायसवाल, राजीव शुक्ला, अरविंद त्रिवेदी ,अजय ओझा ,धर्मेंद्र कुमार यादव पप्पू ,आनंद यादव ,दीपक निषाद ,गंगाराम वर्मा, सिद्धार्थ विश्वास गुड्डू निषाद आदि लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।