तेज आंधी-पानी में गिरे पेड़, विद्युत सप्लाई व आवागम हुआ बाधित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। जनपद में बीती रात आई आंधी तूफान व बारिश से शहर के कई स्थानों पर बिजली के खंभे व पेड़ गिरने की वजह से शहर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था जहां ठप्प हो गयी वहीं सडक पर पेड गिने से आवागमन बाधित हुआ।  जिला चिकित्सालय के निकट बलरामपुर हाउस के बगल पीपल के पेड की डाल सडक पर गिने से आवागमन बाधित हो गया है।

जानकारी के अनुसार बीते रात लगभग 12:30 बजे आए तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान व जबरदस्त बारिश के चलते शहर के ककरही बाजार, नियावां, जिला चिकित्सालय के सामने, रिकाबगंज हनुमानगढ़ी के सामने ,गद्दोपुर रोड पर, कचहरी रोड पर भारी भरकम पेड़ गिरने से आवागमन  बाधित हो गया वहीं शहर की विद्युत व्यवस्था कई स्थानों पर ठप्प हो गयी।

रात से ही विद्युत विभाग के लगभग 15 से 20 कर्मचारी विद्युत व्यवस्था मेंटेन करने में जुटे गये। रिकाबगंज क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को ठीक कराने के लिए सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र के जेई अभिषेक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद है।

इसे भी पढ़े  कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुईं यूपी बोर्ड परीक्षाएं
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya