जिला चिकित्सालय में हुई शोक सभा
अयोध्या। बीती रात जनपद बस्ती के विक्रमजोत में अपनी निजी कार से अयोध्या वापस लौट रहें मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक बलवंत सिंह व नवीन दुबे की कार सामने से जा रहे डाले में जा भिड़ी जिससे कार में सवार दोनों लिपिकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना डाले के ड्राइवर ने बस्ती पुलिस को दिया।
ड्राइवर की सूचना पर पहुंची जनपदीय पुलिस ने शवों की शिनाख्त बलवंत की जेब से मिले आईडी के आधार पर सीएमओ कार्यालय अयोध्या को दिया। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना से पूरे अयोध्या जनपद के स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। दुर्घटना में हुई लिपिक की मौत को लेकर जिला एवं जिला महिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी, पीएचसी की ओपीडी को दोपहर बाद बन्द कर शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान शोकसभा कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। लिपिक की मौत पर सीएमओ डॉ. हरिओम श्रीवास्तव, डॉ. सीबी द्विवेदी, डॉ. एके सिंह, अमित सिंह, डीएमएस जिला अस्पताल डॉ. एके राय, मिनिस्ट्रियल एसोशिएशन जिलाध्यक्ष अशोक यादव, अजय चैधरी, हेमचन्द सोनी, राजेश मिश्रा, सन्तोष वर्मा, अशोक पाठक, यसवंत, संजय आदि ने शोक व्यक्त किया।