अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौढ, सतत् एवं प्रसार शिक्षा विभाग द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम अशरफपुर, टोनिया बिहारीपुर, डाभासेमर में पृथ्वी दिवस के अवसर पर गाॅव की महिलाओं और बच्चियों को पेपर, जूट तथा निष्प्रयोज्य सामग्री(पाॅलिथीन मुक्त) इको फ्रेंडली के निर्माण का प्रशिक्षण विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा दिया गया। विभाग के निदेशक प्रो0 अनूप कुमार ने इको फ्रेंडली वस्त्रों का दैनिक जीवन में प्रयोग एवं उसके महत्व के बारे में बताया। सहायक निदेशक डाॅ0 सुन्दर लाल त्रिपाठी एवं डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र ने बताया कि पाॅलिथीन से निर्मित वस्तओं वातावरण एवं मानव जीवन के लिए हानिकारक है। उसके स्थान पर इको फ्रेंडली वस्तओं जो यहां निर्मित की जा रही है के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिये। डाॅ0 सुधीर सिंह ने पृथ्वी दिवस और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। ग्रामप्रधान के प्रतिनिधि गवास वर्मा एवं गुरूकुल विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता वर्मा व अन्य सम्मानित ग्राम वासियों ने आगामी 23 व 24 अप्रैल, 2019 को प्रातः 8ः30 बजे आयोजित होने वाले स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम जैसे नाड़ी परीक्षण, एलर्जी, गठिया, शुगर एवं ब्लडप्रेसर आदि के परीक्षण एवं निदान तथा निःशुल्क दवा वितरण के प्रति उत्साह एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
Tags Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya ग्रामीण महिलाओं को इको फ्रेंडली के निर्माण का दिया प्रशिक्षण
Check Also
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …
One Comment