मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में 11 से 13 फरवरी तक तीन दिवसीय पशु रोगों के निदान हेतु नवीनतम तकनीक तथा दृष्टिकोण विषय पर आयोजित प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में पूर्वांचल के 4 जनपदों से आए पशु चिकित्सा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया द्य प्रशिक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारियों को पशुओं के विभिन्न घातक संक्रामक रोगों के सफल निदान हेतु नवीनतम विधियों से उत्पन्न चुनौतियों तथा उनसे निपटने के लिए रणनीतियों से अवगत कराया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी प्रशिक्षुओं को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान आई वी आर आई इज्जतनगर से आए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रजत गर्ग एवं डॉक्टर यशपाल मलिक ने भी संबोधित किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि निदेशक शोध डॉ बी एन राय तथा विशिष्ट अतिथि निदेशक प्रसार डा. ए पी राव थे। समारोह में प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोर्स समन्वयक डॉ. अमित सिंह ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण में हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने नवीनतम विधियों को अमल कर पशुओं का रोग निदान कर अधिक दूध उत्पादन पर जोर दिया। समापन समारोह मे मुख्य रूप से पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. बी के सिंह, डा. सुशान्त श्रीवास्तव, डा. बीके पाल ,डा. सत्तयव्रत सिंह डा. आर पी दिवाकर डा. एस.एस. सेंगर आदि मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Narendra Dev University of Agriculture and Technology
Check Also
बाल संस्कार केंद्र का शुभारम्भ, निर्धन बच्चों को मिलेगी शिक्षा
-मिल्कीपुर मंडल में 9 नए बाल संस्कार केंद्र खोले जाएंगे मिल्कीपुर। पुनीत फाउंडेशन और सेवा …