गोसाईगंज। कोतवाली क्षेत्र के गद्दौपुर गांव के पास तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार अपने घर वापस जा रहे थे की मौके पर ही बाइक सवार युवक व उसकी दादी की मौत हो गई. मृतक की पहचान 57 वर्षीय कुंडल शर्मा 27 वर्षीय दीपक शर्मा उर्फ राजा के रूप में हुई है, जो भटपुरा मुस्तफाबाद थाना भीटी अम्बेडकरनगर गांव रहने वाले थे। अम्बेडकरनगर से वापस अपने गांव भटपुरा जा रहे थे बाइक सवार दीपक शर्मा हेलमेट नहीं पहना था। अगर हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकता था। गोसाईगंज पुलिस धर्मेंद्र तोडीवान के मुताबिक दीपक शर्मा उर्फ राजा अम्बेडकरनगर से अपने दादी के साथ अपने गांव भटपुरा जा रहा था. इस दौरान दोपहर 3ः00 बजे गद्दौपुर पावर हाउस गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने दीपक शर्मा की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दीपक शर्मा साथ 57 वर्षीय दीपक की दादी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि बाइक सवार दोनों की मौत हो गई है। दोनों लाशों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जनपद अयोध्या भेज दिया। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जल्द ही आरोपी चालक के पकड़े जाने का दावा किया है।
6