The news is by your side.

अयोध्या डांस चैंपियनशिप के ग्रैंड फिनाले का हुआ भव्य समापन

धीरेंद्र-अर्पित ड्यूट में कानपुर को प्रथम व साहिल अयोध्या को मिला दूसरा पुरस्कार


अयोध्या। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानंद प्रेक्षागृह में अयोध्या डांस चैंपियनशिप का ग्रैंड फिनाले भव्य समारोह के बीच संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, विशिष्ट अतिथि ईंट उद्योग के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अतुल सिंह, कार्य परिषद सदस्य श्री ओमप्रकाश सिंह, पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष जनार्दन पांडेय बबलू पंडित, सेमीफाइनल जज स्मिता सहाय श्रीवास्तव व ग्रैंड फिनाले के जज डांस मास्टर श्री धर्मेश व दीपांशी सहाय (किड्स मॉडल) के द्वारा हुआ। इस अवसर पर कुलपति श्री दीक्षित ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से रोजगार के अवसर सृजित होते हैं।सभी को इन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए,उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को जिस क्षेत्र में रुचि हो उनको उसी क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अतुल सिंह ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन श्री राम की नगरी अयोध्या में होने पर हर्ष व्यक्त किया। अन्य अतिथि ओम प्रकाश सिंह व जनार्दन पांडे ने सभी की हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों में तन मन धन से सहयोग करने का भरोसा दिलाया। सेमीफाइनल जज श्रीमती स्मिता सहाय ने कहा कि प्रतियोगिता के सभी चरणों में पूरी पारदर्शिता के साथ योग्य बच्चों का चयन किया गया है, उन्होंने चयनित सभी बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी चरण में आयोजकों द्वारा कुलपति श्री मनोज दीक्षित डांस मास्टर धर्मेश को स्मृति चिन्ह, बुके व राष्ट्रीय किड्स मॉडल व बाल कलाकार दीपांशी सहाय को गेस्ट ऑफ हॉनर देकर सम्मानित किया गया। शिवम श्रीवास्तव ( संस्थापक/आयोजक) उज्ज्वल चौहान (संस्थापक) शुभांग अग्रहरि (आयोजक)ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। चैम्पियनशिप के प्रायोजक इंदर मोटवानी ड्रीम्ज,राहुल मिश्रा मां मीडिया हाउस, मीनू मिश्रा (माँ की रसोई),रेखा उपाध्याय अमित सिंह पानी संस्थान, अमित रस्तोगी न्यूवे एकेडमी, होटल पार्टनर पंचशील होटल ,औरा रेस्टोरेंट के मलिक विभाकर पांडेय, मैनेजर आकाश पांडेय प्रिंटिंग पार्टनर भवदीय ग्रुप, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सक्सेना, चाँद सक्सेना, सिंगर शिवम त्रिपाठी, वरुण कनौजिया, म्यूजिक डायरेक्टर मुकेश सिंह, मुन्ना सहारा,संगीता आहूजा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में 52 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम पुरस्कार 11000 धीरेंद्र-अर्पित ड्यूट में कानपुर को मिला,दूसरा पुरस्कार साहिल अयोध्या को सोलो में मिला।तृतीय पुरस्कार से धानी सेठ सोलो मेरठ को गया। कार्यक्रम के समापन में अयोध्या डांस चैंपियनशिप की एडीसी टीम एवं आयोजक शिवम श्रीवास्तव, शुभांग अग्रहरि, उज्जवल चौहान, प्रफुल्ल साहू, हिमांशु लखवानी, हर्षित सिंह फोटोग्राफी, रवि, आदित्य दुबे, आरुषि, तान्या, निकिता,हर्षिता, नेहा,शताक्षी पुरी, दीक्षा सिंह, मनमीत सिंह, लवलेश, दीपक,दीप सागर, निखिल,सुभाष,वेदांत,अरमान का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.