ट्रैक्टर चालक गम्भीर, जिला अस्पताल में भर्ती
भेलसर । रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।चिकित्सको ने गंभीर रूप से घायल को प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवीन मंडी के पास रात लगभग 3ः30 बजे गन्ना लादकर रौज़ागांव चीनी मिल जा रहे गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राला को पीछे लखनऊ की ओर जा रहे एक ट्राला ने जोर दार टक्कर मार दी जिसमें गन्ना लेकर जा रहे ट्रेक्टर ट्राला के परखचे उड़ गए।गन्ना लदा ट्राला गढ्ढ़े में जाकर पलट गया और ट्रैक्टर लगभग 10 मीटर दूर जाकर पलट गया जिसका चारों टायर उपर हो गया।घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह,उपनिरीक्षक रणजीत सिंह व हमराही जितेन्द्र कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल गन्ना लेकर जा रहे चालक को तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली पहुंचाया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिले के खंडासा थाना क्षेत्र के गन्ना सेंटर केंद्र से गन्ना लादकर रौज़ागांव चीनी मिल जा रहे ट्रैक्टर ट्राला को नवीन मंडी के पास लखनऊ की ओर जा रहे ट्राला संख्या जीजे 12 बी डब्लू/1468 के ट्राला चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गन्ना लेकर जा रहे ट्रेक्टर ट्राला के परखचे उड़ गये जिसमें चालक राकेश कुमार शुक्ला गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे रूदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां चालक की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।उन्होंने बताया कि ट्राला चालक व खलासी को कोई चोट नहीं लगी वह दोनों गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी इस घटना स्थल से पुलिस हटी भी नहीं थी कि इसी जगह दूसरी साइड के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कानपुर से नेपाल आलू व प्याज लादकर जा रहे ट्रक संख्या यू पी 78 डी एन 9274 अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक भोला पुत्र सुरेंद्र नाथ खलासी असलम पुत्र शकील अहमद व सूरज पुत्र संजय तीनों नौतनवा जिला महाराज गंज बाल बाल बच गए।जिसमें चालक भोला ने बताया कि ट्रक की कमानी के अचानक टूट जाने से ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।