महिला हेल्प लाइन 181 को और सक्रिय करनेे का निर्देश
फैजाबाद। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने जनपद के विकास, निर्माण व अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की मासिक समीक्षा करते हुये कहा कि अस्पतालों मे चिकित्सों की शत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये, लम्बे समय से गैर हाजिर चिकित्सकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कर अवगत कराया जाये। अस्पतालों में आवश्यक दवायें प्रत्येक दशा में उपलब्ध हों और मरीजों को समय से दवायें वितरित की जाये।
चिकित्सालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये तथा बायो मेडिकल वेस्ट का आवश्यक दिशा निर्देशों के तहत ही डिस्पोजल सुनिश्चित किया जाये। 102 व 108 एम्बुलेन्स के पहुचंने के रिस्पांस टाइम को कम किया जाये तथा इस सेवा को और बेहतर बनाया जाये। जनपद में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाये विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को अस्पताल में डिलीवरी के फायदे अवगत कराते हुये जागरूक किया जाये, इसके साथ ही नियमित टीकाकरण को बढ़ावा दिया जाये तथा आवश्यकतानुसार एण्टी लार्वा व फाॅंिगंग का कार्य कराया जाये। जनपद में चिकित्सा विभाग के जितने भी निर्माण कार्य चल रहे है उसमें सम्बन्धित कार्यदायी संस्था तेजी लाकर यथा शीघ्र हैण्डओवर करें।
जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने मण्डलीय चिकित्सालय दर्शन नगर तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण कार्य में बेहद लापरवाही पाते हुये कड़ी फटकार लगाते हुये शीघ्र कार्य पूर्ण कर रिर्पोट देने को कहा। कार्यदायी संस्था विभिन्न निर्माण कार्याें हेतु जो तिथि व माह निर्धारित कर रही है उसी समय पर कार्य पूरा कर सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर करें, जिससे आम जनता को समय से उसका लाभ मिल सके। उन्होनंे निर्देश दिया कि जिन कार्यदायी संस्थाओं का कार्य लम्बित चल रहा उनके विभागाध्यक्षों को डीओ लेटर भेज कर अविलम्ब कार्यवाही हेतु सूचित करें। डी.एम. ने स्वच्छता अभियान व 14वें वित्त आयोग की गाइडलाइन्स के अनुसार अक्टूबर माह के अन्त तक कार्य पूर्ण न करने वाले वी0डी0ओ0 व ग्राम प्रधानों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें समय से छात्रवृत्ति व विभिन्न पेंशनों को समय से धनराशि प्राप्त होते ही लाभार्थी के खाते मंे प्रेषित करने को कहा। इसके साथ ही महिला हेल्पलाइन 181 को और अधिक सक्रिय करने को कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द, सीएमओ ए0के0 गुप्ता, पीडी डीआरडीए एके मिश्र, बीएसए श्रीमती अमिता सिंह, डीएसओ शोभनाथ यादव, उप निदेशक सूचना अतुल मिश्रा, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी ब्रजपाल सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत एम0के0 गुप्ता व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।