जनता की सेवा व योजनाओं का लक्ष्य पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता : आर.एन. यादव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– प्रवर अधीक्षक डाकघर ने सम्भाल कार्यभार

अयोध्या। नए प्रवर अधीक्षक डाकघर फैजाबाद आर एन यादव ने कार्यभार ग्रहण किया। श्री यादव इससे पूर्व इटावा, बुलन्दशहर, देवरिया के अधीक्षक डाकघर, आगरा, गोरखपुर, इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय में सहायक निदेशक के पदों पर अपनी सेवाएँ दे चुके है श्री यादव लखनऊ जी०पी०ओ० में चीफ पोस्टमास्टर के साथ साथ विगत 6 माह से फैजाबाद मण्डल का सयुंक्त प्रभार सम्भाले थे। प्रवर अधीक्षक डाकघर यादव ने कहा कि जनता की सेवा करते हुए विभागीय योजनाओं का लक्ष्य पूरा करना ही सर्वोच्च प्राथमिकता है । और कहा कि सभी कर्मचारी अभी से ही इस वित्तीय वर्ष के लिए अपने क्षेत्र के जनता की सूची बनाकर दिए गये लक्ष्यों की पूर्ति शतत प्रयास करें । साथ ही श्री यादव ने ग्राहक और कर्मचारियों से अपील किया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क सैनिटाइजर का अवश्य प्रयोग करें । सीनियर पोस्टमास्टर रवि कुमार, सहायक अधीक्षक जय प्रकाश, अल्का गौड़, अजय कुमार पाण्डेय, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, शैलेश शर्मा, अनुज कुमार यादव, दिलीप पाण्डेय आदि दर्जनों कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर नये प्रवर अधीक्षक डाकघर का स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त किया ।

इसे भी पढ़े  भाजपा नेता का भतीजा लापता, सरयू नदी में डूबने की आशंक
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya