Breaking News

प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन की तैयारियों का आलाधिकारियों ने किया अवलोकन

-अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट मार्ग का किया निरीक्षण


अयोध्या। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित अयोध्या आगमन के दृष्टिगत ए0डी0जी0 जोन पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न कार्यक्रम स्थलों व उनसे सम्बंधित मार्गो पर की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया। इस क्रम में अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों के सम्बंध में ए0डी0आर0एम0 से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

अगले चरण में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट मार्ग का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न योजनाओं की लगायी जा रही होर्डिंग्स, स्टैण्डी आदि को व्यवस्थित रूप से लगवाने तथा सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत की जा रही बेरीकेटिंग के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अन्त में अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट के समीप प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने जनसभा में शामिल होने वाले लोगों के सुगमता से सभा स्थल तक पहुंचने, पीने के पानी, टायलेट, बेरीकेटिंग, वाहनों की पार्किंग हेतु स्थल आदि व्यवस्थाओं/तैयारियों का जायजा लिया तथा समस्त तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गुरूवार को प्रधानमंत्री के आगमन स्थल पर मण्डल के, जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों तथा इस कार्य में लगाये गये समस्त विभाग के अधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी तथा उनको डयुटी आदेश एवं परिचय पत्र भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित मार्ग, एयरपोर्ट से लेकर स्टेशन, धर्म पथ और राम पथ टेढ़ीबाजार तक तथा रेलवे स्टेशन तक के सभी ड्युटी को समझाया गया तथा सभी को मुस्तैदी से ड्युटी करने हेतु निर्देश दिये गये।

अयोध्या में 29 की रात्रि से 15 घंटे के लिए हाइवे पर बंद रहेगा यातायात

-पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर 29 दिसंबर की मध्य रात्रि एक बजे से 30 दिसंबर शाम चार बजे तक 15 घंटे के लिए हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। अंतर्जनपदीय डायवर्जन 30 दिसंबर को प्रातः सात बजे से शाम चार बजे तक लागू रहेगा। गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन कौड़ीराम, बड़हलगंज, दोहरीघाट, जियनपुर आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किया जाएगा। गोरखपुर से सहजनवा, बस्ती, कलवारी से टांडा, अकबरपुर होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस वे से वाहनों का डायर्वजन किया जाएगा।गोरखपुर से ही संत कबीरनगर, बासी, मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोंडा, जरवल रोड, चौकाघाट से बदोसराय, से सफदरगंज होते हुए लखनऊ की ओर वाहनों का डायर्वजन किया जाएगा। कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरांवा, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांदसराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गोरखपुर की ओर डायवर्ट होंगे। शिवगढ़ होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस पर गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएघ्गा। आगरा एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनारगंज से मोहनलालगंज, गोसाईगंज होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होते हुए, गोरखपुर की ओर डायवर्ट होंगे। सीतापुर शाहजहांपुर से आने वाले वाहन आइआइएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए आहिमामऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।बलरामपुर, बहराइच, गोंडा श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोंडा, करनेजगंज से जरवल रोड, चौकाघाट, बदोसराय, सफदरगंज से डायवर्ट किए जाएंगे। सुलतानपुर से आने वाले वाहनों को कूरेभार व रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट होंगे। लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहन बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, करनेलगंज होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे। आजमगढ़, अंबेडकरनगर से आने वाले वाहन अंबेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट होकर गंतव्य की ओर जाएंगे।

 

अन्तःजनपदीय यातायात डायवर्जन  30.12.2023 को प्रातः 07.00 बजे से समय 16.00 बजे तक (यह डायवर्जन आवश्यक सेवाओं पर लागू नही रहेगा)

  •  जनपद सुल्तानपुर की आरे से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) पिपरी मोड़, थाना पूराकलन्दर रोड सुल्तानपुर से रामपुर भगन, तारुन, हैदरगंज, भीटी (अम्बेडकरनगर रोड ) होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगे।
  •  जनपद सुल्तानपुर की आरे से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) जलालपुर चौराहा, सुल्तानपुर रोड से शाहगंज होते हुए मिल्कीपुर (रायबरेली रोड) से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
  •  जनपद सुल्तानपुर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) जमूरतगंज, इटौरा तिराहा सुल्तानपुर रोड से दाहिनें अंजना बिलहरघाट होते हुए पूराबाजार अम्बेडकरनगर रोड व मसौधा तिराहे से बायें महावां चौराहा, सरियावां चौराहा रायबरेली रोड से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
  •  रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) मिल्कीपुर चौराहे से दाहिने हैरिग्टनगंज होते हुए खजुरहट सुल्तानपुर रोड व बायें वाया मिल्कीपुर-अमानीगंज रोड होते हुए रुदौली अयोध्या नेशनल हाई-वे-27 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।
  •  रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) सरियावां चौराहा से दाहिनें महावां चौराहा से मसौधा तिराहा सुल्तानपुर रोड व बायें आजादनगर होते हुए सोहावल नेशनल हाई-वे-27 से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
  •  रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) मऊशिवाला तिराहा से सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश शहर क्षेत्र की ओर प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  लखनऊ रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) हाई-वे-27 रौनाही फ्लाई ओवर से बायें सर्विस लेन होकर फ्लाई ओवर के नीचे बायें से ढेमुआघाट होते हुए व दाहिनें सोहावल, आजादनगर, सरियावां चौराहा से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
  •  लखनऊ, रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) नवीन मंडी से शान्ति चौक (एयरपोर्ट) की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  अयोध्या शहर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) अग्रसेन तिराहे से शान्ति चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  अयोध्या शहर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) अग्रसेन तिराहे से नवीनमंडी अण्डरपास से रायबरेली रोड व सहादतगंज की ओर डायवर्जन किया जायेगा। नवीनमंडी अण्डरपास से शान्ति चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  पुलिस चौकी सहादतगंज हाई-वे-27 सेे (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) वीवीआईपी के लैण्डिंग से 01 घंटा पूर्व हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  शान्ति चौक से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  अखण्ड मार्केट सुल्तानपुर रोड पर हाई-वे-27 सर्विस रोड अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  जनौरा कट से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  साईदाता कुटी से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर व साकेतपुरी कालोनी मोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  देवकाली ओवर ब्रिज से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  महोबरा ओवरब्रिज से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  कूढ़ाकेशवपुर से हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  साकेत फ्लाई ओवर से (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  नया सरयू पुल गोण्डा छोर से (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) व वीवीआईपी के लैण्डिंग से 02 घंटा पूर्व हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  लोलपुर (गोण्डा), घघौवा (बस्ती) से (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) व वीवीआईपी के लैण्डिंग से 02 घंटा पूर्व हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  लकड़मंडी तिराहा गोण्डा से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  अम्बेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) पूरा बाजार तिराहा, थाना महराजगंज से बिलहरघाट, जलालपुर सुल्तानपुर रोड से अपने गंतव्य को जा सकेगे व वीवीआईपी के लैण्डिंग से 02 घंटा पूर्व से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  अम्बेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) कूढ़ाकेशवपुर से अचारी का सगरा होते हुए इटौरा, जलालपुर से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
  •  अचारी का सगरा से परिक्रमा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  इटौरा चौराहा से अयोध्या शहर की तरफ आने वाले वाहनो का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन ( कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) बेनीगंज तिराहे से दाहिने देवकाली होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।
  •  अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन ( कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) उदया चौराहा से बायें गैस गोदाम तिराहे से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
  •  अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन ( कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) रानोपाली रेलवे क्रासिंग से दाहिने लंगड़वीर चौराहा होकर परिक्रमा मार्ग से ही अपने गंतव्य को जा सकेगे।
  •  साकेत डिग्री कालेज से अयोध्या धाम की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  विद्याकुण्ड तिराहा से रायगंज रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  बड़ी छावनी से रायगंज की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  रामघाट चौराहा से तपशी छावनी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  दीनबन्धु सेे छोटी छावनी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  गोलाघाट से लक्ष्मण किला, नयाघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  मौनीबाबा आश्रम मरदहिया घाट से रामघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  मंत्रार्थ मण्डपम् से वासुदेवघाट तिराहा से हनुमानगुफा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  दुर्गागंज माझा से नयाघाट अयोध्या की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  अयोध्या धाम सब्जीमंडी से पोस्ट ऑफिस की आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  जैन मन्दिर तिराहा से दन्तधावन, अयोध्या धाम जं0 की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  रायगंज पु0 चौकी तिराहा से अयोध्या जं0 की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  गहोई आश्रम से तुलसी उपवन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  अशर्फी भवन चौराहा से पोस्ट आफिस ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
  •  प्रमोदवन तिराहे से प्रमोदवन मोड़, रामपथ की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  •  चूड़ामणि चौराहा, महोबरा चौराहा से आने वाले वाहन को लंगड़वीर से बायें उदासीन आश्रम के सामने खाली मैदान में वाहन को खड़ा कर सकेगे।

वाह्य जनपद यातायात डायवर्जन

  • . जनपद गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन-गोरखपुर, कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
  • . जनपद गोरखपुर से सहजनवा, बस्ती, कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
  • . गोरखपुर से संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरीयागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा, जरवल रोड, चौकाघाट से बन्दोसराय से सफदरगंज, से लखनऊ डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
  • . जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोषाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
  • . जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, फतेहपुर, हुसैनगंज थाना से पहले गंगासोपुल थाना सरैनी (रायबरेली), लालगंज कस्बा से गुरबक्षगंज, बछरावां, षिवगंढ़ होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
  • . आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाइगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
  • . सीतापुर, शाहजहॉपुर, से आने वाले वाहन आई0आई0एम0 रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
  • . बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोण्डा, कर्नेलगंज से जरवल रोड, से चौकाघाट, बद्दोसराय, सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
  • . सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों कूढ़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
  • . रायबरेली से आने वाले वाहनों हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
  • . लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नेलगंज होते हुए गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।
  • . आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, मां और बेटी गम्भीर

About Next Khabar Team

Check Also

अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन

-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.