यशोपति पब्लिक स्कूल का मना वार्षिकोत्सव
अयोध्या। आज के बच्चे कल के भविष्य हैं आने वाले समय में यही बच्चे देश की सेवा के लिये बड़े-बड़े पदों पर काबिज होंगे। यह बातें दर्शननगर तिहुरा स्थित यशोपती पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल ने कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व की अखिलेश सरकार ने बहुत से ऐतिहासिक कार्य किये जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप व कन्या विद्याधन योजना आदि शामिल हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि युवजन सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरेन्द्र यादव ने स्कूली छात्र-छात्राओं से कहा कि देश की सेवा के लिये बड़े पदों पर काबिज होने के लिये मन लगाकर पढ़ना जिससे सफलता प्राप्त हो सके। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर विद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि श्री सिंह ने वृक्षारोपण किया और इस मौके पर श्री सिंह का 11 किलो की माला व शाल ओढ़ाकर स्कूल प्रबन्धक ने स्वागत किया। समारोह में बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह में बच्चों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कृत कर आशीर्वाद दिया। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर प्रधान अनुराग सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेन्द्र यादव, मंजीत यादव, बब्लू यादव व गणेश यादव, संजय यादव, धर्मेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।